Latest News

ग्राम बावड़ा में महामारी से बचाव के लिए महावीर बालाजी मंदिर पर हुआ हवन, अभिषेक जल का गाव में हुआ छिड़काव

मंगल गोस्वामी April 26, 2021, 3:26 pm Technology

बावडा। कोरोना महामारी बिमारी की रोकथाम हेतु मनासा तहसील के ग्राम बावडा मे समस्त ग्रामवासीयो ने शुभमंगल कामनाओ के साथ महावीर बालाजी मंदिर पर हवन आरती अभिषेक कर क्षैत्र व गाव की सुख शांति बिमारी से बचने की मंगल कामना की साथ अभिषेक जल का पुरे गाव मे छिडकाव किया, जिससे बिमारी गाव मे प्रवेश न करे व रोग दोष बीमारी से बचाने की बाला जी महाराज से मनोकामनाएं की, इस अवसर पर गाव के, ओमप्रकाश पाटीदार( पटेल) बद्रीलाल खाती, विष्णु पाटीदार पटेल, नन्दकिशोर खाती, भावसिग कछावा, गंगाराम कछावा, प्रकाश व्यास, विष्णु दास, दशरथ दास, मांगीलाल बैंस, राधेश्याम खाती, प्रकाश खाती, रामचन्द्र पाटीदार, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post