Latest News

बम्ब परिवार ने दी ऑक्सीज़न बनाने की छोटी मशीन

मंगल गोस्वामी April 26, 2021, 3:03 pm Technology

मनासा। मनासा में लगातार कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में प्रशासन के सारे प्रयास के बावजूद ऑक्सीज़न की कमी लगातार बढ़ रही है ।अनेक लोगो ने अपने निजी सिलेंडर भी दे दिए बावजूद कमी बनी हुई है ।आज वरिष्ठ एडवोकेट अनूप बम्ब द्वारा एक ऑक्सीज़न बनाने की मशीन मनासा कोविड सेंटर पे भर्ती मरीजों के लिए दान दी श्री बम्ब ने विधायक माधव मारु,तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा व डॉक्टरों की उपस्थिति में दान की सभी ने दान दाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Post