तहसीलदार ने वेल्डिंग का काम करने वाले दुकानदारो से 50 आक्सीजन सिलेन्डर निकलवाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाये

प्रदीप जैन April 25, 2021, 9:47 pm Technology

सिंगोली। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन हर स्थिति में कोरोना के कहर को कंट्रोल करने की कौशिश कर रहा है। जैसा कि सब जान रहे हैं की जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण आक्सीजन की कमी भी आ रही है। जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल के निर्देश पर पुरे जिले में आक्सीजन से होने वाले सभी अन्य काम रोक दिये गये ओर सिर्फ मेडीकल उपयोग के लिए आक्सीजन का उपयोग हो रहा है। इसी क्रम में आज सिंगोली तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी ने सिंगोली नगर में वेल्डिंग का कार्य करने वाले सभी दुकानदारो की दुकाने खुलवा कर उनके यहाँ पडे लगभग 50 आक्सीजन सिलेन्डर निकलवाये ओर एक जगह एकत्रित कर सभी आक्सीजन सिलेन्डरो को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाये। सिंगोली तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी द्वारा आज किये प्रयास की नगर मे प्रशंसा हो रही है। आज के इस प्रयास में स्थानीय जमील भाई कबाड़ी का भी विशेष सहयोग रहा उन्होने आगे रहकर सभी वेल्डिंग का काम करने वाले दुकानदारो से इस विषम परिस्थिति में सहयोग करने की बात कही इस पर सभी दुकानदारो ने अपने अपने आक्सीजन सिलेन्डर निकला कर तहसीलदार सुधाकर तिवारी को सुपुर्द कर दिये। तिवारी द्वारा किये गये प्रयास जिला चिकित्सालय में भर्ती गंभीर बिमारो के लिये संजीवनी से कम नहीं होगा ।

Related Post