Latest News

नगर परिषद अधिकारी ने जनसेवको को सेनेटाइजर ओर मास्क बांटे

प्रदीप जैन April 25, 2021, 9:45 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान एवं लेखापाल कपिल सिंह राजावत ने कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नगर परिषद कार्यालय पर नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ओर लेखापाल कपिल सिंह राजावत ने नगर परिषद के सभी कर्मचारी ओर जनसेवको को हैंड सेनेटाइजर की बाटल तथा मास्क वितरित किये ओर सभी को इस विषम समय में सावधानी पूर्वक जनसेवा करने की प्रेरणा दी। परिषद अधिकारी खान ने नगर मे स्वच्छता हमेशा बनी रहे इस बात पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

Related Post