प्रशासन शीघ्र करे विक्रम सीमेंट के दोषी प्रबंधन के ख़िलाफ़ कार्यवाही-मुकेश क़ालरा

Neemuch headlines April 25, 2021, 9:44 pm Technology

नीमच। पूरा देश,प्रदेश साथ ही नीमच ज़िला कोरोंना महामारी से लड़ाई लड़ रहा हे,निरंतर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही हे,प्रशासन,स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वम सेवी संस्थाए एवं आम जन अपने स्तर पर सेवा भावना से हर संभव मदद का प्रयास कर नागरिकों की जान बचाने में लगे हे ।मौत का आँकड़ा बड़ रहा हे ,इसमें ज़्यादा जाने आक्सीजन की निरंतर कमी से हो रही हे ।ज़िलाधीश महोदय के आदेश पर इस आपदा में सभी उद्योगों एवं छोटे-छोटे गेस का उपयोग कर अपना कार्य करने वाले दुकानदारो ने भी अपना कार्य बंद कर अपने ख़ाली भरे गेस के सिलेंडर अस्पतालों को उपलब्ध करा दिया ,पर जिले की मिट्टी से जिले में सीमेंट बना कर मुनाफ़ा कमा रही विक्रम सीमेंट ने शासन की आँखों में धूल झोकने का प्रयास करते हुवे,गेस के सिलेंडर प्रशासन को ना देकर अपने उद्योग के उपयोग हेतु रख लिये,बाद में प्रशासन द्वारा छापा मार कर ज़ब्त किये ।निश्चित ही यह मानवता को शर्मसार करने वाला विक्रम सीमेंट के अधिकारियों का कार्य हे,क्या मानव जान बचाने का दयाभाव इन दोषी अधिकारियों में नाम मात्र भी नहीं हे ।शहर कांग्रेस नीमच अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने आरोप लगाते हुवे विक्रम सीमेंट प्रबंधन द्वारा इस अमानवीय कार्य पर रासुका एवं धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने की माँग ज़िला प्रशासन से की ,साथ ही जिले में दवाइयाँ एवं बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन की काला बाज़ारी करने वालो पर भी कार्यवाही की माँग की ।

Related Post