बेड की कमी को देखते हुए अस्पताल के नजदीक स्थित स्कूल को अधिग्रहित कर बेड बढ़ाये -आप नवीन अग्रवाल

Neemuch headlines April 25, 2021, 2:36 pm Technology

नीमच। आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ऑनलाइन पत्र प्रेषित कर सुझाव दिया है की वर्तमान में नीमच जिले में कोरोना महामारी अपने विकराल रूप में सामने आ रही है और पर्याप्त संसाधनों के अभाव में नित्य प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है ऐसे विकट समय में पर्याप्त बेड की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है ताकि संक्रमित व्यक्तियों को बेड के अभाव में अपने प्राण न्योछावर न करना पड़े। उपरोक्त समस्या के निदान के लिए अग्रवाल ने एक सुझाव दिया है की अगर प्रशासन को उचित लगे तो हमारी और से यह सुझाव है की बेड की समस्या को दूर करने के लिए जिला चिकत्सालय के नजदीक स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच केंट को अगर अस्थाई रूप से कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जावे तो प्रशासन इस समस्या का हल कर सकता है। अग्रवाल ने कहा की उक्त स्थल को जनहित में उपयोग करने के लाभ अनेक है ,एक तो यह जिला चिकत्सालय से लगा हुआ है जिससे की इलाज हेतु डॉक्टरों को अन्यत्र न जाना पड़ेगा साथ ही उक्त परिसर में पर्याप्त कमरे उपलब्ध है एवं उक्त परिसर में एक मूक बधिर छात्रावास भी है जिसमे भी पर्याप्त बेड की व्यवस्था हो सकती है। वर्तमान में जिले के सभी छात्रावास खाली है जिनमे से उक्त परिसर में छात्रावास से पलँगो को शिफ्ट कर बेड की व्यवस्था भी की जा सकती है। उक्त परिसर चारो और से बाउंड्रीवाल से बंद है जिसके चारो और स्थित दरवाजो को बंद कर आवागमन के लिए अवरुद्ध कर मात्र 15 फ़ीट की दीवाल अस्पताल परिसर की और से तोड़कर एम्बुलेंस एवं सेवा में लगे योद्धाओ के लिए आवागमन निर्बाध रूप से संचालित किया जा सकता है।

अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध करते हुए निवेदन किया है की आपकी आपदा संकट प्रबंधन समिति को अगर उचित लगे तो उक्त सुझाव पर अमल कर बहुत ही कम समय अंतराल में एवं कम आर्थिक बोझ के हम सक्रमित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त बेड की व्यवस्था कर पाएंगे। अतः आप जनहित में उक्त सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का कष्ट करे। पत्र की प्रतिलिपि ऑनलाइन माध्यम से मुख्य सचिव, कमिश्नर उज्जैन, सीएमएचओ नीमच को भी प्रेषित की गई है।

Related Post