Latest News

अहिंसा के अवतारी श्रमण भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक कोरोना गाइड लाइन के साथ मनाया

प्रदीप जैन April 25, 2021, 2:28 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय जैन समाज के लोगों ने अपने आराध्य अहिंसा के अवतारी जिओ ओर जिने दो का संदेश देने वाले 24 वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2620 वें जन्म कल्याणक को बहुत ही सादगी पूर्वक कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर स्थानक उपासरे एवं अपने घरो मे धर्म आराधना करते हुए मनाया। मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा कर लाॅक डाउन घोषित कर रखा है। साथ ही सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमो पर प्रतिबंध है। ऐसी दशा में स्थानीय जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर का जन्मोत्सव बहुत ही सादगी के साथ पूजा अर्चना व धर्म आराधना करते हुए मनाया। जैन समाज के लोगो ने विश्व में चल रही कोरोना महामारी को जल्दी समाप्त करने के लिए भगवान महावीर से प्रार्थना करते हुए आज के दिन अनेक लोगो ने वृत उपवास त्याग तपस्या कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने ओर विश्व का कल्याण हो ऐसी कामना की। नगर में दिगम्बर जैन समाज, श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, श्री वर्धमान स्थानक वासी श्री संघ, मुमुक्षु जैन श्री संघ ने कोरोना गाइड लाइन के साथ महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया।

Related Post