रतनगढ़ मे बनाया गया कोविड कंट्रोल रूम, मिलेगी कोरोना संक्रमित मरीजों एवं कंटेंटमेंट एरिया से संबंधित जानकारी

निर्मल मूंदड़ा April 24, 2021, 6:50 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र कुमारसिंह चौहान जावद के दिशा निर्देशानुसार रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसमें रतनगढ़ नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरिजो से सम्बधिंत किसी भी प्रकार की जानकारी नीमच स्थित जिला कंट्रोल रूम से सर्वप्रथम नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम पर आएगी। कोविड-19 कंट्रोल रूम पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो दिन रात बारी-बारी से 4 कर्मचारीयो का दल 8 घंटे तक मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करेंगे। जिसमें कस्बा पटवारी विजय सेवक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो कंट्रोल रूम पर नियुक्त सभी कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रतनगढ मे कोविड-19 कंट्रोल रूम पर 24 घंटे बैठने वाले अधिकारी कर्मचारियों के दल में अध्यापक मोहनलाल वर्मा, अध्यापक बंशीलाल सोनी, नगर परिषद कर्मचारी सत्यनारायण कुमावत एवं कालूराम कुमावत की ड्यूटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।इसके पश्चात प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ड्यूटी अध्यापक गोपाल व्यास, सुरेश तावड, एवं नगर परिषद कर्मचारी कैलाश बंजारा एवं पारसमल जैन कंट्रोल रूम पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से रात में 10 बजे तक की ड्यूटी अध्यापक ओमप्रकाश क्षत्रिय, अध्यापक गुलाम समदानी खान, नगर परिषद कर्मचारी गण राजेश पटवा एवं प्रहलाद सोनी रतनगढ़ को बनाया गया है। कोविड- 19 से संबंध किसी भी प्रकार की जानकारी के आदान-प्रदान के लिए पॉजिटिव आने वाले मरीजों के परिजन लैंडलाइन नंबर 07420- 253346 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Post