विधायक मारू ने विधायक निधि से एम्बुलेंस खरीदी हेतु जारी किये 11.27 लाख रूपये, क्षेत्र में कोरोना में होगी उपयोगी

Neemuch headlines April 24, 2021, 6:44 pm Technology

मनासा। कोविड से निपटने के लिए विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर वह संसाधन जुटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जो अति आवश्यक है। एम्बुलेंस के आभाव में मरीजों को परेशानी नहीं हो। इसके लिए विधायक मारू ने 11 लाख 27 हजार 750 रूपए की विधायक निधी जारी की है। यह एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजो को केंद्र पर लाने के लिये उपयोगी सिद्ध होगी। विधायक मारू ने पहले कोविड 19 के उपचार के हेतु आवश्यक दवाईयां, इजेक्शन, मास्क, पीपीई कीट, सेनेटाइजर आदि मेडीकल उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए 10 लाख रूपए की विधायक निधी जारी की। फैबिफ्लू टैबलेट की कमी का पता चला तो 1700 फेबिफ्लू टैबलेट सीएचएमओ महेश मालवीय को सौंपी। कोविड.19 से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू मददगार हैं। मनासा में अल्हेड़ रोड पर पूराने अस्पताल में कोविड सेंटर बनवाया। वहीं अब मारू ने एंबुलेंस खरीदी के लिए 11 लाख 27 हजार 750 रूपए की विधायक निधी जारी की है। विधायक मारू का कहना है कोरोना संक्रमण लगतार बढ रहा है। हम हर संभव प्रयास कर रहे है मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले। इसके लिए हर संसाधन जुटाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजो को केंद्र पर लाने के लिये एंम्बुलेंस की कमी लग रही थी। इस पर तत्काल राशि जारी की। जल्द सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस खरीदी की जाएगी।

बंब एवं धनोतिया परिवार का माना आभार :-

स्व.सम्पतबाई पति स्व. रतनलाल जी बंब एवं स्व.रामकुंवर बाई पति बंशीलाल जी धनोतिया की स्मृति में बंब व धनोतिया परिवार की ओर से "Hi Flow Nasal Cannula" (60liter) मशीन मनासा अस्पताल को प्राप्त हुई हैं। मनासा में की कर्तव्य - एक प्रयास संस्था से यह संभव हुआ हैं। इसके लिए विधायक मारू ने कर्तव्य एक प्रयास संस्था को धन्यवाद दिया और बंब एवं धनोतिया परिवार को आभार माना जिन्होने करीब 2.20 लाख लागत की मशीन अस्पताल को भेंट की। कोविड से निपटने में मदद के लिए भी लगातार सामने आ रहे हैं। मारू ने कहा आप और हम सभी मिलकर संकट के दौर में आगे आए और जितनी मदद हो हर संभव प्रयास करे। साथ ही विधायक मारू ने आमजन से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की हैं। मारू ने कहा हम आप की सुरक्षा के लिए मैदान में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग दिन रात मरीजों के उपचार में लगा हैं। आप सभी भी इसमें सहयोग करे। मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। अनावश्यक घर से बाहर नहीं नीकले। प्राथमिक लक्षण लगनेे पर ही कोविड टेस्ट कराए। जिससे समय रहते है उपचार किया जा सके।

Related Post