शनिवार रविवार के पूर्ण लाॅकडाउन के चलते सिंगोली नगर में आवागमन रहा कम, दुकानदारो ने रखा अपना कारोबार बंद

Neemuch headlines April 24, 2021, 2:33 pm Technology

सिंगोली। दिनो दिन जिले में विकाराल होते कोरोना के कहर को लेकर अब जिले वासियों मे दहशत का वातावरण निर्मित होने लगा है। जिले में हर रोज सौ से अधिक कोरोना के पोजिटिव केस सामने आ रहे हैं। ऐसी दशा में जिले के व्यापारीयो को अपनी ओर अपनो की चिंता सताने लगी है । वैसे तो जिले मे दस दिन का लाॅक डाउन चल रहा हे जिला प्रशासन द्वारा कुछ छुट भी व्यापारीयो को दे रखी है। उसके बावजूद सिंगोली नगर के सभी व्यापारियों ने जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार रविवार को पूर्ण लाॅक डाउन रखने का निर्णय यथावत रखा है। आज शनिवार को नगर में किराणा व्यापारीयो ने भी अपनी दुकाने बंद रखी। नगर में आज सिर्फ दुध ओर दवा की दुकानों के अलावा सब्जी के थेले लगे बाकी सारी दुकाने बंद रही। वही लाॅक डाउन के आठवें दिन बिना मास्क घुमने वालो पर राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन तथा नगर परिषद के कर्मचारीयो ने सामुहिक अभियान चला कर पुराने बस स्टैंड पर लगी अस्थाई चौकी के यहाँ चालानी कार्यवाही की।

Related Post