ग्राम पंचायत दौलतपुरा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणो का हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन

निर्मल मूंदड़ा April 23, 2021, 5:17 pm Technology

रतनगढ़। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला पुरुषों का वैक्सीनेशन हो ऐसा प्रयास कर रही है इसके लिए जहां शहरी अंचलों में कोविड- 19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी जागरूकता फैलाने एवं संक्रमण से बचाने के लिए पंचायत क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है इसी के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रातः 9 बजे से लगाकर शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत दौलतपुरा में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए घर घर जाकर एवं सूचना के माध्यम से बताया गया कि सभी लोग इस महामारी में अपने आप को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं बेझिझक निसंकोच होकर करवाएं इससे शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान या हानि नहीं है इसके साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन करवाने के बाद कोरोना वायरस से सुरक्षा की आपकी 99% गारंटी हो जाती है इसलिए अफवाह में ना आए और अपने आसपास जो भी लोग हैं जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है आधार लेकर आए और टीकाकरण करवाए सभी लोगो को यह भी निवेदन किया गया कि अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करे और ग्राम पंचायत दौलतपुरा के कार्यालय पर वैक्सीनेशन का लाभ उठाया इस अवसर पर ग्राम पंचायत जाट के ग्रामीणों को भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए दौलतपुरा पंचायत कार्यालय पर पहुंचने के लिए सूचना प्रदान की गई जाट के भी जो भी लोग इच्छुक थे वैक्सीनेशन के लिए ग्राम पंचायत दौलतपुरा कार्यालय पर शाम 5 बजे से पहले पहुंचे और अपना अपना वैक्सीनेशन करवाया।

Related Post