रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय पर हुआ मुख्यमंत्री जनसंवाद का लाईव प्रसारण

निर्मल मूंदड़ा April 23, 2021, 5:13 pm Technology

रतनगढ़। दिनांक 22 अप्रैल 2021 को सायं 06ः30 पर मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद का लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय रतनगढ़ में भी कार्यालय परिसर मे लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा व नगर परिषद रतनगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा व पार्षद प्रतिनिधि करणसिंह राजपूत के साथ ही निकाय के सभी अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित हुए इस अवसर पर निकाय कर्मचारी गण जगदीशचंद राठौर, घनश्याम सैन, राजेश पटवा, प्रहलाद सोनी, भरत भाटी, निर्मल व्यास, राजेन्द्र धाकड़, कैलाश बंजारा, राहुल शर्मा, अध्यापक ओमप्रकाश क्षत्रिय सहित अन्य गणमान्य व न.प.के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहें। लाईव प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बताया गया कि आमजन सभी सरकार द्वारा बनाए गए कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। घर से बाहर कम से कम निकले तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुषो को जागरूक कर उन्हें वैक्सीन लगवाए साथ ही अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन जल्द से जल्द हो ऐसा प्रयास करें क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवायें। क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोई भी महिला पुरुष टीकाकरण से वंचित नहीं रहे साथ ही 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक की आयू के सभी नागरीको का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है इसके लिए भी जागरूकता दिखाते हुए शत प्रतिशत महिला पुरुष एवं युवक युवतियों का टीकाकरण करवायें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बताया गया कि स्टीट वेंडर के खाते में 1000-1000 रू.डाले जायेेंगे। तथा गरीब वर्ग के लोगो को 03 महीने का निःशुल्क राशन भी एक साथ वितरीत किया जावेगा। मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलने, हमेशा मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आह्वान किया।

Related Post