Latest News

मुख्यमंत्री का जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद का सीधा प्रसारण नगर परिषद सिंगोली कार्यालय पर

प्रदीप जैन April 23, 2021, 12:06 pm Technology

सिंगोली। प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार शाम 6 बजे प्रदेश के सभी जन प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया ओर हर जगह के हालातों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों को इस विषम परिस्थिति में जनता को जागरूक करने तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन हो इसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक करने का काम जन प्रतिनिधियों को दिया। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से पुरे प्रदेश के जन प्रतिनिधियों को कोरोना की इस जंग में शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक करने की बात कही। सिंगोली नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर मुख्यमंत्री के सीधे संवाद का वीसी के माध्यम से प्रसारण किया जिसमे नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नौशाद अब्बासी पार्षद सुरेश बगड़ा जाकिर भाई पार्षद प्रतिनिधि शम्भु लाल सुतार सहित नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post