दुकानदारों को होम डिलीवरी की छुट के साथ ही बाजार में आवाजाही तेज, बिना काम बाजार में घुमने वालो की भीड़ भी देखी गई

प्रदीप जैन April 23, 2021, 12:04 pm Technology

सिंगोली। जिला कोरोना महामारी को लेकर भारी परेशानी का सामना कर रहा है। जिले में हर रोज कोरोना के पोजिटिव केस की शतक लग रही है। अस्पतालों में बेड़ खाली नही होकर दवा ओर आक्सीजन की कमी से झुंज रहा है। वही जिला प्रशासन ने लोगो की परेशानी को देखते हुए सभी प्रकार के दुकानदारो को होम डिलीवरी की छुट का आदेश जारी किया है। जिसके चलते लाॅक डाउन के सातवें दिन सिंगोली के बाजार में अन्य दिनो के बजाय आज लोगो की आवाजाही अधिक देखी गई। दुकानदार भी दुकानो के बाहर बैठे नजर आये वही आज बिना काम की भीड़ भी बाजार का माहौल देखने के लिए सड़क पर घुमती नजर आई। स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार सुधाकर तिवारी थाना प्रभारी आर सी दांगी कस्बा पटवारी सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत पटवारी प्रकाश जैन पुलिस के जवान सहित नगर परिषद के कर्मचारी तिलस्वाॅ चौराहे तथा पुराने बस स्टैंड पर तैनात नजर आये। पुलिस वाहन तथा स्वंय तहसीलदार सुधाकर तिवारी अपने वाहन मे घुम कर लोगो को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए आगाह करते देखे गये। प्रशासन की इतनी मशक्कत के बाद भी लोग अपनी जिम्मेदारी नही समझ कर बिना काम बाजार में घुम कर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं? आज भी लोगो को मास्क ओर सामाजिक दुरी के लिए समझाना पड़ रहा हे यह हमारे लिए कितने शर्म की बात है।

Related Post