Latest News

प्रदेश में प्रारंभ होगा योग से निरोग अभियान- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Neemuch headlines April 23, 2021, 7:50 am Technology

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संकट विकट है, लेकिन हम मैदान में डटे हैं। इस युद्ध में अगर विजय प्राप्त करना है तो धैर्य, संयम रखना होगा। पिछले 5-6 दिन से कोरोना के प्रकरण 12-13 हजार पर स्थिर हो गये हैं। अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी भी दिनों-रात लड़ना है। कोरोना को हराना है तो जड़ों पर प्रहार करना पड़ेगा। एक तरफ बिस्तर, दवाई का इंतजाम करेंगे। दूसरी तरफ संक्रमण न फैले इसका उपाय करना है। संक्रमण की चेन तोड़नी है ये मूल मंत्र है। लोगों ने जनता कर्फ्यू लगाया। ये जनता कर्फ्यू जनता का, जनता के लिये है। ये ऐसा दुश्मन है कि जिससे जीतना है तो बाहर नहीं निकलना है, घरों में रहकर लड़ाई करनी है। आपसे एक सहयोग चाहिये कि 30 अप्रैल तक घरों से बाहर अनावश्यक न निकलें। अगर सर्दी, जुकाम, बुखार है तो बिना देर किये टेस्ट करायें। सैंपल देने के साथ ही इलाज शुरू कर दें। दवाई लेना शुरु कर दें। इसमें देर नहीं करना है, ताकि संक्रमण बढ़ न पाये। सैंपल देने के बाद होम आइसोलेट हो जायें, ऐसे लोग कोविड केयर सेंटर में आ जायें। अगर हम होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में मरीजों को ठीक कर ले रहे हैं तो अस्पतालों पर बोझ कम होगा। आपके साथ मिल के दिन रात ऑक्सीजन के इंतजाम के लिये प्रयास कर रहे हैं। अभियान शुरु कर रहे हैं योग से निरोग। इसके माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले 10 मरीजों पर एक योग प्रशिक्षक उन्हें योग करवायेगा। ध्यान, प्राणायाम करवायेगा। इसके माध्यम से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। काढ़ा का वितरण किया जावेगा

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि फिर से काढ़ा बांटने का अभियान प्रारंभ होगा। पैमप्लेट पर जानकारी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जायेगी कि कैसे कोरोना से बचना है या कोरोना होने पर दिनचर्या कैसी हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैज्ञानिक रुप से ये प्रमाणित हुआ है कि जिन्हें कोरोना टीके के दोनों डोज लग गये ऐसे ज्यादा लोगों को दुबारा कोरोना नहीं हुआ और जिन्हें हुआ भी उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी बढ़ गई कि कोरोना से लड़ने में सक्षम हो गये। प्रदेश में हमने तय किया है कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को निशुल्क टीका लगाया जायेगा। लंबे समय के लिये लोगों को बचाना है तो वैक्सीनेशन कराना ही होगा।

नीमच के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू जावद विधायक प्रतिनिधि गोखरू भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार कलेक्टर मयंक अग्रवाल आईएएस हिमांशु जैन परियोजना अधिकारी शहरी विकास पी के तोषनीवाल दिनेश पाटीदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीपी राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार परिहार ने कलेक्टर को सुझाव दिया कि कोविड- केयर सेंटर एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों को गरम पानी और हल्दी वाला दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए और यदि मरीजों को पानी गर्म करने वह दूध गर्म करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक केतली की आवश्यकता हो तो उनकी विधायक निधि से खरीद कर कर मरीजों को उपलब्ध कराई जाए।

Related Post