Latest News

तिलस्वाॅ चौराहे पर लगी अस्थाई चौकी पर चिकित्सा विभाग की टीम ने लिया 75 लोगो का कोरोना सेम्पल।

Neemuch headlines April 22, 2021, 6:52 pm Technology

सिंगोली। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंगोली नगर मे चिकित्सा विभाग फिर हुआ सक्रिय ओर गुरूवार को दोपहर में तिलस्वाॅ चौराहे पर लगी अस्थाई चौकी पर केम्प लगा कर स्थानीय तथा आसपास क्षैत्र के 75 लोगो का कोरोना टेस्ट हेतू सेम्पल लिया। आज के केम्प में चिकित्सा विभाग के साथ राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन तथा नगर परिषद के कर्मचारी भी सहयोगी रहे। केम्प में चिकित्सा विभाग की टीम के राकेश उज्जैनियां पाल, मनीष राठौर पंकज सोनी आदी शामिल थे।

Related Post