मनासा शासकीय अस्पताल अल्हेड फंटे पर कोविड सेंटर की शुरुआत की गई

Neemuch headlines April 22, 2021, 6:47 pm Technology

मनासा। मनासा शासकीय हास्पीटल अल्हेड फंटे पर कोविड सेंटर की शुरुआत कर दी गई है। वही दान दाताओं की तरफ से प्राप्त राशि से कोविड़ सेंटर पर मनासा एस डी एम की उपस्थिती में आवश्यक सामग्री कोविद पीड़ितों के उपचार हेतु दी गयी। इस दौरान 1 आक्सीजन मशीन, 11 वाटर हीटर, 30 पिपिटी किट, दवाइयां एवं अन्य सामग्री जल्दी ही अन्य ऑक्सीजन मशीने भी दान दाताओं के सहयोग से कोविड सेंटर पर पहुचायी जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार 3 मरीजो को भर्ती किया है जिनमे से 2 को ऑक्सीजन लगाई गई है। वही प्रशासन व सभी के जन सहयोग से अगले 2से 3 दिन में 90% मरीजों को मनासा में ही उचित उपचार मिलने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही कोविड सेंटर पर डॉ हेमन्त पाटीदार को दिखाकर ही कोविड सेंटर पहुँचे। वही मनासा एस डी एम मनीष जैन ने कोविड सेन्टर का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं समीपस्थ गाव अल्हेड पहुंच तीसरा टीकाकरण शिविर का । अलाउंस करवाया ओर कोविड 19 टीकाकरण स्क्रीनिग का निरक्षण किया साथ ही इम्युनिटी पावर बढ़ाने की दवाइयां भी घर घर बटवाई है।

Related Post