Latest News

जिले में कोरोना का प्रतिदिन का आंकड़ा 100 से ऊपर, आज फिर आए 118 पाजिटिव, पढ़े अबतक के कुल आंकड़े

Neemuch headlines April 20, 2021, 9:58 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में तो लगा है। परंतु लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में कमी नहीं आई है। आज फिर 118 पाजिटिव मरीजो का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। आज दिनांक 20 अप्रैल को नीमच लेब, पोरवाल लेब, और रतलाम लेब से कुल 597 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 118 पॉजिटिव रिपोर्ट ने आज फिर जिले में प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। वहीं अगर देखा जाए तो 118 पाजिटिव के साथ संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 4663 हो चुका है। वही प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक केवल 52 लोगों का कोरोना के चलते निधन हुआ है। वही जिले में अबतक 3785 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

Related Post