नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण कार्य निरंतर जारी है| सोमवार को जिले के 49 केन्द्रों पर 2 हजार 700 लोगो को कोविड का पहला टीका लगाया गया| हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर सहित 45 से अधिक आयु के सभी लोगो को टीका लगाया जा रहा है सोमवार को 45 से अधिक आयु के 1872 लोगो को वेक्सीन लगाईं गई, ओर 60 से अधिक आयु के 729 लोगो को प्रथम डोज वेक्सीन की दी गई। इस प्रकार एक ही दिन में 2700 लोगो को पहला डोज दिया गया| जिनको पहले प्रथम डोज दी जा चुकी है। उन्हें निर्धारित अवधि के बाद दूसरा डोज दिया गया| पहला ओर दूसरा डोज 19 अप्रेल को कुल 3 हजार 532 नागरिको को लगाया गया| जिला मुख्यालय के महिला बस्तीगृह नीमच में मंगलवार को टीकाकरण जारी रहा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया,कि सप्ताह में मंगलवार ओर शुक्रवार को नियमित टीकाकरण होने से केवल जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय से संबद्ध महिला बस्तीगृह में ही टीकाकरण किया जा रहा है| अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार को प्रतिदिन कोविड टीकाकरण कार्य जारी रहेगा| टीकाकरण सत्रों की जानकारी आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों से ले सकते है। डॉ मालवीय ने बताया,कि यह टीका जरूर लगवाये 45 से अधिक आयु के पात्र लोग अपना पंजीयन कोविन पोर्टल पर कर, नजदीकी केन्द्र पर टीका लगवाये। टीका पूर्णतःसुरक्षित एवं हानिरहित है और कोविड संक्रमण से रक्षा के लिए असरदार है| कोविड वेक्सीन का टीका बिमारी से होने वाली मौत को रोकने वाला टीका है,बिना झिझक के यह टीका लगवाए।