विधायक माधव मारू ने 450 फेबिफ्लू टैबलेट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी

Neemuch headlines April 20, 2021, 9:32 pm Technology

कोविड पीड़ितों के उपचार में मिलेगी मदद

मनासा। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने 450 फेबिफ्लू टैबलेट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी। यह कोविड पीड़ितों के उपचार में सहायक होगी। जानकारी अनुसार कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू मददगार हैं। कोविड पीड़ितों में उपचार में कोई कमी नही उन्हें समय पर ऑक्सीजन, उपयोगी दवाइयां ओर इंजेक्शन मिले। इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि हर संभव प्रयास कर रहे है। विधायक मारू ने हॉल ही में कोविड पीड़ितों के उपचार के लिए 10 लाख रुपए की विधायक निधि जारी स्वास्थ्य विभाग को जारी की थी। आज इसी के तहत विधायक निधि से विधायक मारू 450 फेबिफ्लू टैबलेट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी। मारू ने नीमच पहुँच उक्त टैबलेट सीएचएमओ महेश मालवीय ओर सिविल सर्जन बीएल रावत को दी। विधायक मारू ने कहा मरीजो का उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मदद के लिए दानदाता भी आगे आ रहे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा कर फेबिफ्लू की कमी को लेकर अवगत कराया है। जल्द उक्त टैबलेट हमे पर्याप्त मिल जाएगी। उपचार में कोई कमी नही रहे इसके लिए हर संसाधन ओर दवाइयां जुटाई जा रही है। इस अवसर पर पूर्व नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भी उपस्थित थे।

वैक्सीन अवश्य लगाए:-

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया यह निर्णय कोविड से जंग में मददगार सिद्ध होगा। आप सभी से अपील है वैक्सीन अवश्य लगाए।

Related Post