कांग्रेसजनो ने एकता कालोनी में मास्क वितरण कर बताया उपयोग का लाभ

Neemuch headlines April 20, 2021, 4:40 pm Technology

रहवासियो ने बताई पीड़ा बोले मिले मुआवज़ा

नीमच। शहर कांग्रेस कमेटी नीमच के नेतृत्व में कांग्रेस जनो ने 19 अप्रेल सोमवार शाम को पूरी एकता कालोनी में कोरोंना से नागरिकों के बचाव हेतु क़रीब 2500 मास्क का वितरण किया ।जानकारी देकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने बताया की नीमच शहर के नागरिकों को महामारी से बचाने के लियें मास्क का वितरण आज किया गया ।प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने विस्तार से बताया की वर्तमान समय में मास्क लगा कर ही हम इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हे, सभी नागरिक मास्क लगाकर रहे। मास्क वितरण के लिये स्थानीय रहवासियों ने कांग्रेस जनो का धन्यवाद दिया,पर अक्रोशित होकर स्थानीय समस्याओं सफ़ाई नहीं होने एवं पानी की क़िल्लत की समस्या से भी अवगत कराया, रहवासीयो ने कांग्रेस नेताओ को घेर लिया एवं लाँक डाउन के कारण हो रही आर्थिक बेरोज़गारी से निजात दिलाने हेतु सरकार से प्रत्येक परिवार को मुआवज़ा दिलाने की माँग करने लगे, अक्रोशित रहवासियो ने भाजपा सरकार को कोसते हुवे कहा की हम निवेदन करते हे की आप हमें मुआवज़ा दिलाने का प्रयास करे, कांग्रेस नेता उमराव गुर्जर, अनिल चोरसिया, ओम शर्मा, राकेश सोन ने सहमती व्यक्त कर कहाँ की हम शीघ्र ही इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात कर मुआवज़ा दिलाने हेतु प्रदेश की गूँगी-बहरी जनविरोधी सरकार के ख़िलाफ़ जन आंदोलन मिलकर करेंगे। रहवासियो ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस सेवा कार्य में इक़बाल क़ुरेशी, सोनू खेर, बद्री प्रसाद आचार्य, विक्रम घेंघट, जितेंद्र सेन, मुमताज़ भाई, सुनील मेहता सहित कांग्रेस जनो ने सहयोग किया। एकता कालोनी में सिपलिगर समाज द्वारा निर्माण किये जा रहे राम मंदिर का अवलोकन समाज के अर्जुन सिपलिगर के साथ कांग्रेस जनो द्वारा किया एवं समर्पित भाव से किये जा रहे कार्य को सराहा।

Related Post