लाॅकडाउन के चलते हो रही अव्यवस्थाओ को ठीक करने के लिए प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था

प्रदीप जैन April 20, 2021, 4:36 pm Technology

किराना व्यापारीयो के साथ ही सब्जी ओर फल बेचने वाले लोगों को किया आगाह

सिंगोली। जिला प्रशासन के आदेश से जिले में चल रहे लाॅक डाउन कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन मंगलवार सुबह तिलस्वाॅ चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी मे उमड़ी अचानक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन आया हरकत में। ओर नगर मे कानून व्यवस्था का पुरा पालन हो इसके लिए किराणा व्यापारीयो के साथ ही सब्जी तथा फल बेचने वाले लोगों को तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने सख्त हिदायत दी गई की आप सभी लोग शासन की गाइड लाइन का पुरा पालन करे अन्यथा अब प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। प्रशासन ने तिलस्वाॅ चौराहे एवं पुराने बस स्टैंड पर अस्थाई चौकी भी बनाई है जिसमे नगर परिषद के कर्मचारी ओर पुलिस प्रशासन के जवान तैनात रह कर नगर में कानून व्यवस्था के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन हो ऐसी व्यवस्था करेगे। लाॅक डाउन के चौथे दिन बाजार पुरी तरह बंद रहे सिर्फ किराणा व्यापारी अपनी दुकानो के आधे शटर खोल कर दुकान के बाहर बैठे नजर आये। लोगो को आवश्यक वस्तुओं की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन पुरी मुस्तेदी से लगा हुआ है। जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज वर्मा जिले की हर गतिविधि पर निगाह रखते हुए कोरोना की चेन को तोड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। आम जन को भी जागरूक होकर इस विषम परिस्थिति में शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। जिले में हर रोज कोरोना के सौ से ज्यादा पोजिटिव केस सामने आ रहे हैं। ऐसी दशा में हम सब को मिलकर इस आपदा का सामना करना चाहिए।

Related Post