शा. उचित मूल्य की दुकान पर कार्यरत, सेल्समेन की मृत्यु पर उसके परिवार को शासन से मिले आर्थिक सहायता

Neemuch headlines April 20, 2021, 4:34 pm Technology

शहर कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी तीन सुत्रीय मांगो को लेकर दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मंदसौर । वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी में जहां एक ओर कई कोरोना वारियर अपनी सेवाएं दे रहे है और इस सेवा कार्य में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उसके परिवार को शासन की योजनांतर्गत आने वाली सभी सहायता मिल जाती है । वहीं दूसरी ओर कंट्रोल की दुकान संचालित करने वाले सेल्समेन जो कि वर्तमान मेंअपनी जान जोखिम में डालकर भी राशन का वितरण कर रहे है उन्हें शासन की किसी भी योजना में कोई सहायता नही मिल पा रही है, ऐसी ही तीन सुत्री मांगो को लेकर शहर कंट्रोल एसोसिएशन ने   मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर खाद्य शाखा मेंकनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामकन्या कछावा को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में एसोसिएशन के सदस्यों ने  मांग करते हुए बताया कि हाल ही में वार्ड क्रमांक 34 की शा.उचित मूल्य दुकान पर कार्यरत सेल्समेन मदनलाल सोनी की रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मृत्यु हो गई है वहीं उनके बड़े भाई ओमप्रकाश सोनी भी रतलाम में ही भर्तीहै व मदनलाल सोनी के पुत्र व पत्नी भी इस महामारी से लड़ रहे है । एसोसिएशन की मांग है कि सोनी के परिवार को शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाए जिससे इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार को मदद मिल सके। वहीं उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यरत सेल्समेनो को कोरोना योध्दा जैसी योजना से जोड़ा जाये तथा उन्हें कोरोना योध्दा घोषित किया जाए। वहीं एसोसिएशन ने बताया कि वर्तमान में दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों पर हजारों लोगो के अंगूठे प्रतिदिन लगते है ऐसे में अगर कोई पॉजिटिव का अंगूठा लग जाता है तो वह न जाने कितने लोगो को कारोना का शिकार बना सकता है और  इसमें दुकान के सेल्समेन व कर्मचारियों को भी खतरा बना रहता है । ऐसे में एसोसिएशन ये निवेदन करता है कि वर्तमान में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पीओएस मशीन पर अंगूठा फिंगर नही लगाते हुए मशीन ऑफ लाईन कर सामग्री वितरण करने के आदेश प्रदान करें। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यगण नंदकिशोर पोरवाल, नीलम हलकारा, मोहित पालीवाल, विश्व मोहन अग्रवाल उपस्थित थे। एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से निवेदन किया कि इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए समस्त जिलाधीश को आदेश कर सेल्समेनों के हित में कदम उठावे व उन्हें भी शासन की योजना से जोड़ा जाए।

Related Post