बैंगलोर से आई रेमडेसिवियर की खेप से मन्दसौर पहुचेंगे इंजेक्शन, रतलाम मेडिकल कॉलेज में भी होगी आपूर्ति

Neemuch headlines April 20, 2021, 4:32 pm Technology

मंत्री देवड़ा ने सक्रियता से कराई व्यवस्था, वरिष्ठ विधायक सिसौदिया एवं कलेक्टर पुष्प से लगातार चर्चा

मन्दसौर। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार मन्दसौर एवं रतलाम की व्यवस्था में जुटे मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को दोनों स्थानों पर रेमडिसिवर इंजेक्शन की व्यवस्था करवाई। मंगलवार को विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने आपको इंजेक्शन की आवश्यकता से अवगत करवाया। इस पर मंत्री देवड़ा तत्काल इस व्यवस्था में स्वयं जुटे। आपने उच्च पदस्थ जिम्मेदारों से चर्चा की। आधे घंटे के भीतर ही आपने विधायक सिसौदिया एवं कलेक्टर पुष्प को अवगत करवाया कि बैंगलोर से इंदौर पहुंची इंजेक्शन की खेप में से मन्दसौर और रतलाम की आपूर्ति की जाएगी। मंत्री देवड़ा द्वारा उज्जैन कमिश्नर से चर्चा कर मन्दसौर की खेप को मंदसौर से दवा लेने जाने वाले अधिकारी को देना सुनिश्चित करने को कहा। आपने यह भी सुनिश्चित किया कि रतलाम हवाई पट्टी पर भी शासन के हेलीकॉप्टर के माध्यम से इंजेक्शन की खेप पहुंचेगी। मंत्री देवड़ा द्वारा तत्परता से की गई मन्दसौर जिले की व्यवस्था के लिए विधायक सिसौदिया ने आपका आभार व्यक्त किया।

Related Post