सेवा भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर नीमच में कोविड19 आपदा प्रबंधन जिला कंट्रोल रूम प्रारंभ

Neemuch headlines April 20, 2021, 4:18 pm Technology

नीमच। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का भाव हृदय में लेकर हर आपदा में समाज को सुखी एवं निरोगी बनाने के लिए सेवा भारती सदैव तत्पर रहती हैं! वर्तमान परिदृश्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे, जनसहयोग से विजयीसंयोग बनाने के लिये एवं समाज में इस बीमारी के कारण आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सेवा भारती नीमच द्वारा विकास नगर नीमच स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड19 आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम प्रारंभ भारतमाता की छवि पर दीप प्रज्वलित कर किया गया! जिसमें आपातकाल की परिस्थितियों में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने के लिए अलग अलग प्रकार के समूह बनाकर एक संयुक्त कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया एवं कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 9753391333 जारी किया गया! अलग अलग समूहों के अंतर्गत आइसोलेशन, टीकाकरण, चिकित्सालय, संवाद, भोजन, शमशान इत्यादि क्षेत्र में नीमच जिला वासियों को आने वाली समस्याओं के समाधान का कार्य अलग अलग टोलियों को वितरित किया गया हैं! जिस किसी को भी वर्तमान में चल रही कोविड महामारी के कारण उपरोक्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं वे इस हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर के समस्या बताकर समाधान प्राप्त कर सकता हैं! कंट्रोल रूम सेवा भारती के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया!

Related Post