लाॅक डाउन के तीसरे दिन व्यापारियों ओर प्रशासन के बीच चलता रहा आंख मिचौली का खेल

प्रदीप जैन April 19, 2021, 6:46 pm Technology

कुछ लोगों ने चोरी छीपे दुकाने खोल किया कारोबार, ना जनता ना व्यापारी समझ रहे वक्त की नज़ाकत को

सिंगोली। जिले में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये निर्णय के अनुसार शुक्रवार शाम से 26अप्रैल सोमवार की सुबह तक लाॅक डाउन घोषित होने के साथ ही शनिवार रविवार दो दिन बाजार बंद रहे परन्तु सोमवार सुबह से नगर में कुछ लोगो ने दुकाने खोल कर सामान बेचना चालु कर दिया। देखते ही देखते अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकानो के आधे शटर खोल कर दुकानदारी चालु कर दी। इस बात की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तो तहसीलदार सुधाकर तिवारी ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सड़क पर निकले ओर जिन लोगो ने दुकाने खोल कर रखी थी उनको समझाईश देकर दुकाने बंद करवाई। ओर लगातार बाजार में घुमते रहे। फिर भी कुछ व्यापारीयो ने दुकान के शटर लगा कर अंदर ही सामान बेचना चालु रखा तो कुछ लोगो ने प्रशासन की गाड़ी आने पर दुकान बंद कर देना ओर गाड़ी जाते ही अपना का काम चालु रखने का काम भी किया। कुल मिलाकर दोनो के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। आज नगर में भीड़ देखने को मिली जिसकी वजह नगर आयोजित विवाह समारोह रहा। जिला प्रशासन ने किराणा व्यापारीयोको होम डिलीवरी की छुट दे रखी है फिर भी व्यापारीयो द्वारा ये आंख मिचौली का खेल करना समझ में नहीं आया।वही सब्जी ओर फल के थेले वालो को भी घुम कर सब्जी ओर फल बेचने की छुट है फिर भी ये लोग एक जगह ही खडे होकर सब्जी ओर फल बेचने का काम करते देखे गये। प्रदेश में कोरोना का कहर जबरदस्त रूप से बरस रहा है। उसके बाद भी आम जनता ओर व्यापारी क्यों नहीं संभल रहे हैं। यह बड़े विचार का विषय है। सरकार ओर जिला प्रशासन रोज चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हे की जब तक आम जनता जागरूक नही होगी तब तक कोरोना की चेन तोड़ पाना संभव नहीं है । ये लाॅक डाउन भी कोरोना की चेन को तोड़ने का एक प्रयास मात्र है। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए लोगो को शासन की गाइड लाइन का पालन करने की समझाईश दी।

Related Post