पांच साल पहले बना उपस्वास्थ्य केंद्र रखरखाव के अभाव में हो रहा खंडहर, क्षेत्र के लोगो को नही मिल रहा स्वास्थ लाभ

Neemuch Headlines April 19, 2021, 2:00 pm Technology

टकरावद। ग्राम पंचायत रणायरा में उपस्वास्थ्य केंद्र बने पांच साल हो गए लेकिन उसका उपयोग नही हो रहा जिससे नवीन भवन खंडहर होने लगा है। शासन द्वारा लोगो को स्वास्थ सुविधा मिली इसके लिए 10 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य भवन बनाया जो पांच साल से बनकर तैयार है लेकिन रनायरा में पदस्थ एएनएम रेखा सोनी उपस्वास्थ भवन में बैठने व वहां रहने के बजाय कभी कभी आते व आंगनवाड़ी केंद्र पर कुछ समय रुक कर चले जाते है जबकि उनका निवास मुख्यालय भी वही होने के बाद भी मन्दसौर निवास करते है व कभी कभी आते है रणायरा उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सोनगरा,काचरिया कदमाला, तख्तपुर आते है इन ग्रामीणों ने मांग की है कि नवीन भवन से केंद्र का संचालन हो जिससे हम वहां जाकर स्वास्थ लाभ ले सके।

इनका कहना :-

उपस्वास्थ्य केंद्र कभी का बनकर तैयार है हमने चाबी भी सोप दी है अगर रखरखाव नही होता व सुने भवन होने से कांच किसी ने फोड़ दिए होंगे।

-आशिक़ मंसूरी, ठेकेदार

Related Post