नीमच के कस्तूरबा गाँधी होस्टल में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ

Neemuch headlines April 16, 2021, 9:23 pm Technology

नीमच। जिला कोविड कंट्रोल हेल्प लाइन नम्बर 07423-228383 , जिला प्रशासन कोविड नियंत्रण ओर बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है | कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में कोरोना संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए जिला चिकित्सालय नीमच में पर्याप्त इंतजाम किये गए है| सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने बताया,कि जिला चिकित्सालय नीमच में कोविड मरीजो के इलाज के लिए 102 ऑक्सीजन बेड है और आईसीयु बेड की व्यवस्था है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा रही है | पर्याप्त संख्या में कोविड स्टाफ कार्यरत होकर इलाज में लगा हुआ है| कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास को जिला स्तर पर 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर बनाया गया है |ऐसे व्यक्ति जिनमे कोविड के सामान्य लक्षण हे ओर होम आइसोलेशन में नहीं रह सकते, वे कोविड केयर सेंटर पर रहेंगे जिनकी इलाज और मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा स्टाफ उपलब्ध है |

जिलास्तर पर कोविड कंट्रोल कमांड ई दक्ष केन्द्र नीमच में स्थापित किया गया है | जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर 07423-228383 जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर कोविड से जुडी जानकारी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो को मेडिकल सम्बन्धी जानकारी फीवर क्लिनिक की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है | डॉ.मालवीय ने कहा, कि जिले के आमजनो को जिम्मेदारी समझ कर संक्रमण को रोकने में प्रशासन की मदद करना होगी | मास्क अनिवार्य रूप से पहने कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न जाए, हाथो को धोते रहें | सभी की जागरूकता और समझदारी से ही कोरोना पर नियंत्रण लाया जा सकेगा |

Related Post