कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिये लॉकडाउन पहली प्राथमिकता -- विधायक मारू

Neemuch headlines April 16, 2021, 7:04 pm Technology

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिले के कई गांवों में परिवार के परिवार कोरोना संक्रमण के चलते काल के ग्रास में असमय समा चुके है ताजा उदाहरण मनासा विधानसभा के ग्राम मालखेड़ा में एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से असमय मृत्यु हो गई हैं। इस प्रकार की मृत्यु हमारे लिए चिंता की बात हैं। मनासा विधानसभा में भी ऐसी विकट स्थितियां बनी हुई हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन अथवा कोरोना कर्फ्यू लगाना आवश्यक हो गया हैं।

हमे संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये ये लॉक डाउन जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।विधायक श्री माधव मारू ने आपदा प्रबंधन समुह की बैठक में कहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता हैं इसके लिये शासन स्तर पर दवाइयां आदि के लिये बात की है जिसका अतिशीध्र समाधान हो जावेगा।शुक्रवार को नीमच कलेक्टोरेट में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सुरज वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें जिले में आने वाले 10 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। विधायक माधव मारू ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू लगाने की किसी की इच्छा नही है। लेकिन मनासा में मालाखेड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। लड़ाई तो लड़ना होगी। यह ऐसी आपात स्तिथि है जो कभी कहकर नही आती है। मरीजों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। आॅक्सीजन की कोई कमी नही हो। इजेक्शन की कमी न हो। मास्क लगाने के जागरूकता अभियान लगातार जारी रहे। इसको लेकर प्रशासन सखती कर सकता हैं। हमे स्थिति को समझना होगा और सावधानी और सर्तकता और ज्यादा बरतनी होगी।

Related Post