Latest News

बाबा साहब के बनाए संविधान का सदैव करेंगे पालन - अजीत कांठेड़

संजय पांडया April 15, 2021, 5:16 pm Technology

खोर। दिनांक 14/04/2021 को ग्राम खोर में सरवानिया चोराया स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेकर यात्री प्रतीक्षालय के समक्ष ग्राम पंचायत की सर्वसहमति से बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया था जिसका शाम को पांच बजे जनपद सदस्य प्रकाश मेघवाल के आमंत्रण पर पधारे मुख्य अथिति जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित कांठेड़, वरिष्ठ नेता सतीश नागला, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शौकीन पेटल, प्रकाश मेघवाल (सदस्य जनपद खोर, दामोदरपुरा), वर्तमान युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडया, सत्यनारायण धाकड़, रामप्रसाद मेघवाल दामोदरपुरा, वरिष्ठ नेता जब्बार मिरासी, युवा नेता कैलाश धाकड़, समर्थ मेघवाल इत्यादि कांग्रेस परिवार के सदस्यों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेटकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया । कांठेड़ ने प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं के बीच बाबा साहब के बारे में विचार व्यक्त किए और कोरोना से संबंधित बचाव हेतु जनता के बीच सोश्यल मीडिया के माध्यम से पहुंच कर विनम्र अपील करने के बारे में बताया ताकि आमजन तक कोरोना के नियमों और बचाव के बारे में अपील की जा सके । वही कार्यक्रम के अंत में जनपद सदस्य प्रकाश मेघवाल के द्वारा पधारे सभी अतिथियों एवं ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Post