कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर व्हाट्सअप ग्रुप पर डाले गये आपत्तीजनक विडियो के लिए रतनगढ निवासी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Neemuch headlines April 14, 2021, 9:15 pm Technology

नीमच। वर्तमान में कोरोना महामारी से निपटने के लिये कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य अभियान के रूप से चलाया जा रहा है। लेकिन आज दिनांक 14.04.21 को पडदा में वैक्सीनेशन का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार मनासा मनोहर लाल वर्मा को टीम द्वारा बताया गया कि पडदा व आसपास के इलाका मे टीका को लेकर एक महिला का आपत्तीजनक विडियो व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल किया गया है। जो कि झुठा होकर लोगों में भ्रांति फैलाई गयी है। जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में जानकारी मिलने पर तहसीलदार मनासा की सूचना पर थाना मनासा पुलिस द्वारा उक्त झूठे व भ्रमित करने वाले विडियो को वायरल करने वाले आरोपी एहसान नि रतनगढ के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 155/21 धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। साथ ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आम जनता को बताया गया कि कोरोना बिमारी से बचने के लिये टीका लगाना बहुत जरुरी है और किसी भी व्यक्ति के या किसी माध्यम से भ्रमित न हो ।

Related Post