Latest News

सांसद सुधीर गुप्ता रतनगढ मे पुलिस थाना एवं फॉरेस्ट ऑफिस पहुंचे, थाना प्रभारी एवं रेंजर से मिलकर लिया व्यवस्थाओं जायजा

निर्मल मूंदड़ा April 14, 2021, 8:59 pm Technology

 रतनगढ़। नीमच मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय सुधीर गुप्ता ने आज रतनगढ़ मे आना एवं रेंज विभाग ऑफिस में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं थाना प्रभारी एवं रेंजर से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस थाना परिसर मे निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया:-

क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता आज रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे एवं वहां पहुंचकर थाना परिसर मे बन रही निर्माणाधीन नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया साथ ही थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत से चर्चा कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों की समीक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सांसद गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी शक्तावत को थाना परिसर मे वृक्षारोपण करने का आवश्यक सुझाव भी दिया। इस दौरान उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौड़, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश सांखला, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक भानुप्रताप भाटी, आरक्षक देवेंद्रसिंह राजपूत, आरक्षक मोहन प्रकाश, आरक्षक मनोहर कुमावत, आरक्षक कृष्णा धाकड़, आरक्षक विमलेश सहित पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।

फॉरेस्ट ऑफिस में पहुंच दिये निर्देश, ली आवश्यक जानकारी:-

इस मौके पर सांसद गुप्ता फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में पहुंचे जहां पर रेंज अधिकारी पी.एल. गेहलोत एवं कुलदीप दीक्षित से मिलकर रतनगढ़ एवं जावद रेंज विभाग की व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं रेंज अधिकारी गहलोत से पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट राशि का क्या-क्या उपयोग हुआ पूरी जानकारी बनाकर देने का निर्देश दिया एवं रिजर्व एवं संरक्षित वन, वृक्षारोपण, ताल, तलैया, बांस रौपण, नाडेफ सहित वन्य प्राणीयो की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने जावद रेंज अधिकारी की मौके पर अनुपस्थिति पर कढी नाराजगी भी जाहिर की।

यह रहे उपस्थित:-

इस दौरान सांसद सुधिर गुप्ता के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल धाकड़,मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, मंडल उपाध्यक्ष कंवरलाल मीणा, पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण,जनपद सदस्य बालचंद पाटीदार, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल चारण, शिवनंदन छिपा, केशव प्रसाद चारण, छितर गुर्जर, शोकिन सोनी, सूरज गुर्जर, राजेंद्र सेन, सत्यनारायण भाट, जगदीश धाकड़, रामपाल सोलंकी, महेंद्र चारण, सुरेश राठोर, निर्मल मूंदड़ा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी साथ थे।

Related Post