Latest News

कोरोना वालेन्टियर के रूप में सेवा दे रहे म.प्र.जन अभियान परिषद और चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता

Neemuch headlines April 14, 2021, 6:59 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के द्वारा जीरन में रोको टोको अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जीरन के भिन्न-भिन्न क्षेत्र जैसे जीरन कॉलोनी तालाब के पास, प्रकाश नगर, पाटीदार मोहल्ला और बीस भुजा माताजी मंदिर पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही सभी क्षेत्रों में चार सो मास्क का वितरण किया गया। सभी को मास्क के उपयोग,2 गज की दूरी और निरंतर अपने हाथों को सैनिटाइज करने के लिए बताया गय, और अधिक से अधिक लोगों को समझाइश दी गई कि आप निरंतर मास्क का उपयोग करें इस अभियान में युवाओं ने सक्रिय होकर भाग लिया,म.प्र.जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह चौधरी,चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन की ग्रामीण क्षेत्र महिला प्रभारी श्रीमती रानू डगवार, एमएसडब्ल्यू छात्रा सुश्री कविता बैरागी, पी.एल.वी कंचन अहिरवार, ग्रामीण युवा जितेंद्र, शिवम राठौर, दिलीप सिंह और वनस्पति विज्ञान के प्रो. कपिल पाटीदार आदि सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसी कड़ी में 20 भुजा माता जी मंदिर में सकोरे भी लगाए गए और सकोरे में पानी भरने का दायित्व कंचन अहिरवार को दिया गया, इस अभियान के माध्यम से क्षेत्रवासियों को जागरूक कर कोरोना से डरना नहीं,कोरोना को हराना है।

Related Post