Latest News

आल इंडिया ह्यूमन राइट्स & सोशल जस्टिस कॉन्सिल के तत्वाधान में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न

Neemuch headlines April 13, 2021, 9:23 am Technology

जावद। ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत के सहयोग एवम ऑल इंडिया हुमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल के बैनर तले निशुल्क एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड का शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें आज दिनांक 12.4.2021 को जीरन तहसील अध्यक्षा वर्षा बैरागी के टीम नेतृत्व में जिला अध्यक्ष आशीष बंग की अनुशंसा पर यह आयोजन किया गया जिसमें जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे उन व्यक्तियों ने शासन की इस योजना का भरपूर लाभ उठाया। आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कॉन्सिल के माध्यम से शासन की योजना का लाभ आम व्यक्तियों को दिलवाना एवं उनके कई कार्यों में सहयोग प्रदान करना जिससे कि जनता में हर्ष व्याप्त हो आज ग्राम सेदरिया में आयुष्मान कार्ड का शिविर लगाया गया वहां लोगों में हर्ष दिखाई दिया एवम निशुल्क कार्ड बनाने पर ज्यादा खुशी दिखाई दी। निशुल्क रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला जिसमें पूर्ण रूप से ग्रामवासियों को एवं सचिव विजय मेघवाल नगर के उदय लाल ऐसे कई साथियों का सहयोग रहा वही ऑल इंडिया हुमन राइट्स सोशल जस्टिस के जिलाध्यक्ष आशीष बंग जिला सह सचिव रुखसार बानो धामनीया के नगर अध्यक्ष शानु चौहान जीरन तहसील अध्यक्ष सुश्री वर्षा बैरागी महामंत्री हेमलता चौधरी रितु बैरागी कन्हैयालाल मोदी प्रकाश योगी रोहित आदी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व संस्था के उद्देश्य को एक नया आयाम पहुंचाया साथही ग्राम पंचायत सेमली चन्द्रावत सचिव विजय मेघवाल सहित हितग्राहियो द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया। उक्त शिविर शासन के कोविड19 नियमो का पालन करवाया गया।

Related Post