Latest News

बार बार लॉकडाउन के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines April 9, 2021, 7:29 pm Technology

नीमच। आज सांयकाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दुकानदारों ने शहर में बार बार लॉक डाउन करने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम से एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रसस्ति सिंह को दिया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की 22 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारन समय समय पर प्रदेश के साथ ही नीमच शहर में भी शासन के आदेशानुसार लॉक डाउन लगता रहा है ,और इस लॉक डाउन ने सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे छोटे दुकानदारों को किया है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,क्योँकि लॉक डाउन से न राजनैतिक आयोजन रुक रहे है ,न बड़े उद्योग धंधे प्रभवित हो रहे है और न ही रोटी और मकान से जुड़े व्यवसाय प्रभावित हो रहे है क्योँकि लॉक डाउन में इनसे सम्बंधित व्यवसाय पूर्ववत जारी है और उन पर लॉक डाउन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और इनसे सम्बंधित व्यवसाय लॉक डाउन में भी अनवरत जारी रहता है। फिर हमारे साथ ही यह अन्याय क्यो ? जब सम्पूर्ण देश में जगह जगह चुनावी रेलिया हो रही है ,बड़े बड़े राजनैतिक अयोजन हो रहे है , टाउन हॉल में सभी शहरो में भीड़ के साथ वर्चुअल आयोजन हो रहे है तो फिर क्यों हम छोटे छोटे दुकानदारों को ही लॉक डाउन का अभिशाप सहन करना पड़ता है, जहा मात्र एक समय में दो तीन व्यक्ति ही एक साथ उपस्थित रहते है तो फिर क्यों हम ही प्रताड़ित हो रहे है, यह समझ से परे है। जब सम्पूर्ण लॉक डाउन के समयकाल में हमारी दुकानों का सम्पति कर, किराया, व्यावसायिक कर, बिजली बिल का फिक्स चार्ज जैसे अन्य करो में हमारी दुकाने बंद होने पर भी कोई रियायत नहीं दी गई ,जबकि प्रदेश में अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को टैक्स छूट दी गई है। फिर हमारे साथ सौतेला व्यव्हार क्यो किया जा रहा है ? जब हम शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर कोरोना महामारी नियंत्रण में सहयोग प्रदान कर रहे है, फिर भी बार बार लॉक डाउन कर हमारी आर्थिक व्यवस्था को तार तार किया रहा है जो सर्वथा अनुचित है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की हमारी व्यथा को समझकर हमारी मांगो पर सकारात्मक सहयोग प्रदान कर बार बार के लॉक डाउन से मुक्ति प्रदान कर कोरोना काल में सभी प्रकार के करो में राहत प्रदान की जावे। ज्ञापन का वाचन सुरेशचंद शर्मा ने किया तत्पच्यात लॉक डाउन के दौरान दुकानदारों की विभिन्न समस्याओ को लेकर अनुविभागीय अधिकारी शाक्य से नवीन कुमार अग्रवाल, चंद्रेश सेन एवं दिलीप रामचंदानी ने विस्तृत चर्चा की। ज्ञापन के समय पवन शर्मा, अमित, सोहैल, दिलीप रामचंदानी मुन्ना भैया, इक़बाल, अर्पण, विनोद डोशी, राजा वीर, शुभम राठौर, महेश कुमार, जीवन एवं अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Related Post