Latest News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच जिले के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

Neemuch Headlines April 8, 2021, 8:37 am Technology

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश में स्थापित नवीन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों का गुरूवार को प्रदेश व्यापी वर्चुअल लोकार्पण कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में किया जा रहा हैं। इसी क्रम में नीमच जिले में स्थापित नवीन उद्यमों का वर्चुअल लोकार्पण भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस हेतु स्थानीय टॉउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में आज 8 अप्रेल को प्रातः 09.45 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र, नीमच द्वारा किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, एवं विधायक मनासा अनिरूद्व माधव मारू एवं जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवन्तिका मेहरसिंह जाट तथा पवन पाटीदार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

महाप्रबंधक उद्योग नीमच ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में जिले में स्थापित 05 नवीन उद्यमों का भी वर्चुअल सांकेतिक लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जायेगा। जिनमें मेसर्स, दीर्घायुभव हनी एण्ड हर्बल प्रोडक्ट, अठाना तहसील जावद मे पूंजी निवेश 30 लाख तथा 20 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स नेशनल इण्डस्ट्रीज मालखेड़ा तहसील नीमच में पूंजी निवेश 5 करोड़ तथा 20 व्यक्तियों को रोजगार एवं मेसर्स ग्लोबल इण्डस्ट्रीज झांझरवाड़ा जिला नीमच में 2 करोड़ निवेश व 20 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स हकिमी रोप इण्डस्ट्रीज एल.एल.पी.भरभड़िया नीमच में पूंजी निवेश 5.81 करोड़ व 35 व्यक्तियों को रोजगार, मेसर्स रेपिड ग्रीन पॉवर प्राईवेट लिमिटेड गोठा तहसील जावद में पूंजी निवेश 10 करोड़ व 100 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं। इन इकाईयों का सांकेतिक शुभारंभ एवं शिलान्यास किया जायेगा।

वर्तमान में नीमच में नवम्बर 2020 के बाद 30 नवीन उद्यमों की स्थापना हुई हैं, जिसमें जिले में 58 करोड़ का पूंजी निवेश होकर लगभग 900 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं तथा 161 नवीन उद्यमों की स्थापना प्रस्तावित हैं, जिसमें लगभग 585 करोड़ का पूंजी निवेश एवं लगभग 6000 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होने की संम्भावना हैं।

Related Post