Latest News

मनासा एसडीएम टीम सहित उतरे सड़को पर, मास्क नहीं लगाने वालो पर की चालानी कार्यवाही

मंगल गोस्वामी April 6, 2021, 9:51 pm Technology

 मनासा । जिले के साथ मनासा मे बढते कोरोना के मरीजों की संख्या से मनासा प्रशासन ने नगर में बिना मास्क घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए । एसडीएम मनीष जैन ने जनपद कार्यालय के यहा मुख्य मार्ग पर कडी धुप में तकरीब 30 मानिटरिंग खडे होकर बिना मास्क वालो के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए डंडे बरसाए। इस दोरान तहसीलदार एमएल वर्मा, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे के साथ पटवारी व नप की टीम ने बिना मास्क के घूमने वालो लोगो को मुंह पर मास्क लगाने की चेतावनी दी। नगर में कोरोना महामारी अनवरत अपने पैर पसार रही हैं। पिछले दो चार दिनों में नगर में रोजाना कोरोना मरीजो का इजाफा हो रहा हैं। जो दस दस की संख्या में एक साथ खबरों ने प्रशासन को चिंतित कर दिया हैं। प्रशासन नगर में मुनादी कर लोगो व दुकानदारों को मास्क पहने के निर्देश दे रहा हैं। बावजूद दुकानदारो व लोगो पर इस का कोई असर नहीं हो रहा हैं। जिसका परिणाम है की नगर में कोरोना मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। वही बिना मास्क घूम रहे लोगो के खिलाफ 100 रूपये का जुर्माना वसूला। इस दोरान दल ने बसों में चालक, परिचालक व यात्रियों को मास्क लगाने की चेतावनी दी।

Related Post