Latest News

सारा एप्प के खिलाफ लामबन्द हुए पटवारी, एसडीएम को सोपा ज्ञापन

मंगल गोस्वामी April 6, 2021, 9:42 pm Technology

मनासा। पटवारी संघ मनासा ने सारा एप्प पर उपलब्ध सार्थक माड्यूल ऑप्शन तत्काल हटाने व पटवारियों की ऑनलाईन उपस्थिति सम्बन्धित आदेश को निरस्त करने की मांग सम्बन्धित ज्ञापन आयक्त भू अभिलेख के नाम एसडीएम मनीष कुमार जैंन को ज्ञापन सोपा। एसडीएम को दिए ज्ञापन का वाचन करते हुए मनासा पटवारी संघ के अध्यक्ष कमलसिंह पंवार ने बताया कि भु अभिलेख मध्यप़देश द्वारा सारा एप्प पर उपलब्ध सार्थक माड्युल ऑप्शन के माध्यम से पटवारियों की ग़ाम पंचायत मुख्यालय पर ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही हैं। जिसकी शुरूआत प़देश की बदनावर एवं बैरसिया तहसील से की गई हैं। पटवारी वर्ग चोबीस घंटे अनेक प़कार के शासकिय कार्य कर रहा हैं। बावजूद इसके पटवारियों पर जबरन सारा एप्प पर उपलब्ध सार्थक मॉड्यूल के माध्यम से आंनलाईन उपस्थिति दर्ज की जा रही हैं। जिसका मनासा तहसील सहित प़देश के समस्त पटवारी संघ बहिष्कार कर घोर विरोध करते हैं। वही ज्ञापन के बताया की हमारी लंबे समय से लंबित मागों 2800 वेतनमान, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी भत्ता बढाने, स्थाई कार्यालय, पदोन्नति, समयमान वेतन विसंगती दूर करने स्थायीकरण सहित पटवारियों को मोबाइल फोन क्रय राशि का भुगतान करने अन्य मांगों को शासन द्वारा पुरा नहीं कर केवल आश्वासन दिया जाता हैं। संसाधनों के अभाव में कार्य नहीं करने की स्थिति में शासन द्वारा पटवारियों पर दबाव बनाया जाता हैं। दबाव के चलते पटवारी मोत को गले लगा रहा हैं। ज्ञापन देते समय सभी पटवारी साथी उपस्थित थे।

Related Post