Latest News

क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पेयजल संकट को लिया गंभीरता से।

प्रदीप जैन April 4, 2021, 9:35 pm Technology

नये बोरिंग करवाये कुछ गये फेल तो कुछ मे आया अच्छा पानी, नगर के नागरिकों को मिली राहत

सिंगोली। नगर मे गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही पेयजल संकट गहराने लगा। नगर के पेयजल सप्लाई के स्त्रोतो ने जवाब दे दियाइतना ही नहीं परिषद द्वारा अधिग्रहित निजी ट्यूबवेल भी जवाब दे गये।

जिसके चलते नगर मे एकदम पेयजल संकट गहरा गया। नगर के वार्डो मे जहां प्रतिदिन पानी सप्लाई होता था वहां आठ से दस दिन में पानी मिलने लगा इस संकट को लेकर नगर मे हाहाकार मच गया मोहल्ले के मोहल्ले नगर परिषद कार्यालय पर जाकर पानी के लिए हंगामा करने लगे तथा नगर परिषद के पेयजल सप्लाई करने वाले कर्मचारियों के साथ रोजना वाद विवाद की स्थिति बनने लगी।

इन सब हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम सासंद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता ने उच्च अधिकारीयों सहित क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को अवगत कराया ओर पेयजल संकट के समाधान हेतु निवेदन किया।

क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत निर्देश किये की सिंगोली नगर मे व्याप्त पेयजल संकट को हर हाल दुर किया जावे। मंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत नगर मे नये बोरिंग करवाने का निर्देश नगर परिषद को दिये जिस पर नगर परिषद द्वारा नगर मे अलग अलग स्थानो पर कुल छह बोर करवाये गये जिसमे से तीन बोर खाली गये परन्तु नगर वासियो के भाग्य से तीन बोर मे अच्छा पानी आने से नगर मे उत्पन्न पेयजल संकट दुर होने की उम्मीद बन गई है। एसडीएम राजेन्द्र सिंह तहसीलदार सुधाकर तिवारी थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने पेयजल संकट को समाप्त करने के लिए नये शिरे से प्लानिंग तैयार की तथा स्वयं एसडीएम राजेन्द्र सिंह तहसीलदार सुधाकर तिवारी ओर नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने नगर के वार्डो मे घुम कर पेयजल व्यवस्था सुचारू चले इसके लिए कर्मचारीयो को सख्त निर्देश दिये । क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा तथा प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं के प्रयास से पेयजल संकट का हल करने के लिए सार्थक पहल का ही परिणाम है कि सिंगोली नगर मे एक दम उत्पन्न हुए पेयजल संकट से निजात दिलाने का काम हुआ । भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम ने विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से नगर की ब्राह्मणी नदी के गहरी करण कराने तथा क्षैत्र में पेयजल का स्थाई समाधान करने का निवेदन भी किया।

Related Post