Latest News

रतनगढ़ में रविवार बंद को ऐतिहासिक समर्थन, पान, गुटखा, चाय सहित सभी दुकानें रही बंद

निर्मल मूंदड़ा April 4, 2021, 9:12 pm Technology

 रतनगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर फैल रही बीमारी कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए पूरे प्रदेश मे सप्ताह में 1 दिन पूर्णतः लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। आज 4 अप्रैल रविवार को एक दिवसीय मुख्यमंत्री के इस रविवार बंद के निर्णय को शासन प्रशासन के साथ ही समस्त राजनीतिक दलों ने भी खुला समर्थन दिया इस अवसर पर रतनगढ़ में भी सभी लोगों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर अपना पूर्णरूपेण समर्थन दिया लोग सुबह से ही अपने घरों से नही निकले। आज शीतला सप्तमी का त्यौहार होने की वजह से प्रशासन द्वारा भी थोडी शिथिलता बरतते हुए सुबह-सुबह सभी महिलाओं के शीतला माता मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना करने दी गई।इस अवसर पर जहां नगर मे चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा वही दुपहिया वाहन भी कही दिखाई नहीं दिए। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी भी ग्राहकी नहीं होने से सुस्ताते हुए दिखाई दिए। छोटे-मोटे दुकानदार, गुमटी व्यवसाई,पान-गुटखा, किराना, होटल, फलफ्रूट, सब्जियो के ठेले भी पूरी तरह से बंद रहे पूरे नगर में लोगो ने अपने घरों से बाहर नहीं निकल कर बंद का समर्थन किया। केवल अति आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, प्राइवेट क्लीनिक सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम,न.प. की टीम इस दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अपने कार्यालयो एवं संस्थानों पर डटी रही। नगर परिषद द्वारा भी सब्जी मंडी पुराने पंचायत भवन पर एवं कचरा संग्रहण वाहन पर लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस से बचाव संबंधित लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पेट्रोलिंग के माध्यम से एहतियात के तौर पर सभी तरफ गश्त की जा रही है किसी दुकानदार या व्यवसायी की दुकान खुली नहीं होने के कारण प्रशासन के द्वारा भी किसी को बंद के लिये दबाव नहीं डालना पड़ा।

Related Post