नीमच। प्रशासन की पहले से तैयारी एवं लगातार सूचना के चलते कल रविवार को यहां टोटल लॉकडाउन का असर दिखा। वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अधिकारीयों को एक दिन पहले पूछा गया था ? की नीमच सिटी रोड पर वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लोग भटक रहे हैं सूचना के अभाव में बाहर से कई बुजुर्ग लोग सेंटर पर आकर जा रहे थे सेंटर से बताया जा रहा था कि यहां सोमवार को लगेगा टिका जबकि इसकी सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए थी हमारे द्वारा पूछा गया सीएमएचओ से शनिवार को तब बताया की वैक्सीन की कमी है। रविवार को वैक्सीन कब खतम हो गई ? इसकी जानकारी भी नहीं दी गई, जबकि यहां सूचना का माध्यम पूरे नीमच- शहर में स्पीकर द्वारा अनाउंस सूचना करने का साधन उपलब्ध है । आज रविवार को लोग भटकते देखे गये जबकि नीमच में गर्मी तेज हो चुकी है। नीमच शहर के छावनी में मुख्य मार्ग टैगोर मार्ग तिलक मार्ग, नया बाजार, कमल चौक, फव्वारा चौक विजय टॉकीज चौराहा सभी इलाके में बाजार पूरी तरह से बंद रहे। आवश्यक कार्य हेतु आमलोगों का आना जाना होता रहा। मेडिकल, स्वास्थ्य सेवाएं चालू थी। इसके अलावा पूरे शहर में आम जनता अपने घर में रही वैक्सीन के लिए बाहर निकले।
सुबह से दोपहर एवं अभी तक खामोशी पूरे शहर नीमच- केंट, नीमच- सिटी, बघाना क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा।