Latest News

शासन के आदेश पर सिंगोली मे रविवार को पूर्णतः लाॅक डाउन

प्रदीप जैन April 4, 2021, 8:59 pm Technology

प्रशासन की सजगता से सभी कारोबार पूर्ण रूप से बंद रहे

सिंगोली। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ कड़े कदम उठाये जिसमे जिन जिलो मे कोरोना लगातार बढ़ रहा है उन जिलो मे रविवार का लाॅक डाउन लगाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये। हमारे जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए बिते दिनो जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में नीमच जिले में भी रविवार का लाॅक डाउन लगाने का ऐलान किया। जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक सुरज वर्मा सहित सभी जन प्रतिनिधियों ने एक मत होकर जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना को रोकने के लिए यह कदम उठाने की बात कही। शासन के निर्देश के अनुसार आज रविवार को सिंगोली मे पूर्णतः लाॅक डाउन रहा सभी व्यापारीयो ने अपने अपने कारोबार बंद रख कर शासन के आदेश का पालन किया। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार सुधाकर तिवारी थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद सहित नगर परिषद का अमला पुरी तरह सजग होकर लगा रहा। नगर में आवश्यक सेवा सुचारु रूप से चालु रही किसी को कोई तकलीफ परेशानी ना हो इस बात का पुरा ध्यान रखा गया। लाॅक डाउन के चलते आवागमन तो चालु रहा पर लोग ने घरो में रहना ही पसंद किया।

Related Post