Latest News

जावद मैं घर घर कर रहे निशुल्क ताली कीर्तन और बाबा श्याम के भजनों से गुणगान

Neemuch Headlines April 4, 2021, 8:55 pm Technology

जावद। मालवा की धरती पर बाबा श्याम के सबसे अधिक कीर्तन पूरे एमपी में होते है। बाबा श्याम की लहर तो नीमच जिले के जावद तहसील मैं श्री श्याम सेवक भजन मंडली द्वारा निशुल्क घर घर ताली कीर्तन किए जाते हैं। जावद के श्याम प्रेमी राहुल सोनी के नेतृत्व में जावद में ताली कीर्तन की शुरुआत श्री जीवनदान बालाजी मंदिर से प्रारंभ की गई थी और देखते ही देखते पूरे जावद में बाबा के कीर्तन का आयोजन घर घर होने लगा और पूरे जावद में श्याम प्रेमियों की संख्या में काफी बढ़ने लगी। बाबा के कई भक्त इस भजन मंडली के साथ जुड़ते जा रहे है जिसमे राहुल सोनी के साथ अंकित शर्मा, मोहित मराठा, शिवम पराशर, आदित्य मराठा, अशोक सोनी, सुनील सोनी, राकेश मुंदड़ा, पीयूष सेन, अर्जुन राठौड़, परितोष सोनी, देवेंद्र बैरागी, वैभव बैरागी, क्रिश पंडित आदि भजन मंडली के सदस्यगण है। मण्डली के सदस्य राहुल सोनी ने बताया कि हम निशुल्क श्याम बाबा का ताली कीर्तन करते है इसका मकसद है की हमारे कीर्तन से प्रेरित होकर अगर कोई भक्त खाटू जाता है तो हमारी भक्ति वही सफल है हमारे पास कुछ नही था नीमच के श्याम सेवको से मुलाकात के पश्चात बाबा के भजनों की पुस्तिका प्राप्त हुई और बाबा के आशीर्वाद से हमने कीर्तन प्रारंभ किए। पहले हमने जीवन दान बालाजी मंदिर पर बाबा की ज्योत जलाई और कीर्तन प्रारंभ किए फिर बाद में कुछ घरों में हमने कीर्तन किए साथ ही हम अपने घर में प्रति ग्यारस को तो बाबा के कीर्तन करते ही थे और साथ में जावद के कई मंदिरों में कीर्तन का आयोजन किया और बाबा के आशीर्वाद से हमे जावद के कई श्याम प्रेमियों का साथ प्राप्त हुआ। बाबा की बड़ी प्रतिमा, ढोलक और साउंड सिस्टम भी बाबा की किरपा से हमे बहुत जल्द मिल गया बाबा के आशीर्वाद से कीर्तन निरंतर जारी रहें और हमारे जावद नरेश का दरबार घर घर सजे यही हमारी कामना है और यूंही हम बाबा का गुणगान करते रहे, अगर कोई भी बाबा को अपने घर बुलाना चाहता है और बाबा के कीर्तन कराना चाहता है वह हमसे संपर्क करवा सकता है।

Related Post