Latest News

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की कार्यशाला आयोजित, ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' ने की शिरकत

निर्मल मूंदड़ा April 4, 2021, 1:45 pm Technology

रतनगढ़। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा पाठक मंच संयोजक की दो दिवसीय कार्यशाला गत दिनों संपन्न हुई।कुक्कुट भवन भोपाल में आयोजत कार्यशाला में नीमच जिले से ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' रतनगढ ने शिरकत की। इस कार्यशाला में सामाजिक सांस्कृतिक वैचारिक उत्थान के लिए पाठक मंच को सुदृढ करने की योजना तथा प्रबुद्ध वर्ग को इससे जोड़ने के लिए पाठक मंच का गठन के उपरांत संयोजकों को प्रशिक्षित करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई हैं।साहित्यिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए आयोजित इस कार्यशाला में पदमश्री से विभूषित झाबुआ के गांधी के नाम से विख्यात महेश शर्मा, नारी विमर्श की विद्वान प्रवक्ता डॉ. कुसुम लता जोशी, ऐतिहासिक विशेषज्ञ रामेश्वर पंकज मिश्र, इतिहास के शोधार्थी डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने अपने वक्तव्यों से कार्यशाला को सार्थकता प्रदान की। वही साहित्य अकादमी के निदेशक, देवपुत्र के प्रबंध संपादक डॉ. विकास दवे ने सूत्रधार के रूप में कार्यशाला को अपने मार्गदर्शन से एक नई ऊंचाई प्रदान की है।स्मरणीय है कि मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में पूर्व में गठित पाठक मंच को पुनः संयोजित करते हुए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। ताकि पाठक मंच को पुनः गतिशील किया जा सके। यह पाठक मंच लोक में सांस्कृतिक सामाजिक वैचारिक उत्थान के लिए पठनीय गतिविधियों को आयोजित करने के लिए गठित किए गए हैं आगामी दिनों में इन्हें हर तहसील मुख्यालय तक सुगठित करके साहित्यिक गतिविधियों को गति प्रदान की जाएगी।अभी ये मध्यप्रदेश में 90 की संख्या में हैं। आगामी दिनों में 250 पाठक मंच गठित किए जाने हैं।

Related Post