Latest News

हेड पंपो के हलक में उतर गया पानी, कोई हो गया नाकारा तो कोई कब्जे में गर्मी की शुरुआत से पहले पीने के पानी की किल्लत

नंदकिशोर दमामी April 4, 2021, 8:39 am Technology

अठाना। क्षेत्र में इन दिनों प्यास बुझाने वाले हेडपंपो पर संकट के बादल बने हुए है कई हेडपंप के हलक में उतर गया पानी तो कोई हो गया नाकारा तो कोई आज के दिन अतिक्रमण की गिरफ्त में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं क्षेत्र के अधिकांश हैंडपंप बंद होकर जंग खा रहे हैं और कुछ चालू स्थिति में हेड पंप अतिक्रमण धारियों के गिरफ्त में बने हुए हैं मगर कोई नहीं है इनकी सुध लेने वाला इस समस्या को लेकर कहीं बार नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस समस्या को लेकर कहीं बाहर समाचार प्रकाशित किए मगर जिम्मेदारों के कानों तक झूह तक नहीं रेगी। आलम यह बन गया कि क्षेत्र के अधिकांश हेडपंप यथावत स्थिति में चालू होकर भी उन्हें कहीं भू माफियाओं ने बंद कर अपने अतिक्रमण के शिकंजे में ले लिया है, और कुछ है हेड पंप नाम मात्र दिखाई दे कर शो पीस का केंद्र बने हुए है, तो कोई जंग खा कर सड़ रहे हैं। अबकी बार क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण क्षेत्र में जल की आपूर्ति करने वाले कुए का भी जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है नल का पानी तीन-चार दिन में मिल रहा है क्षेत्र में बंद अवस्था में पड़े हेड पंप की रिपेयरिंग कर सुचारू रूप से पुनः सभी है फॉर्म को चालू कर दें तो शायद कहीं निजात आम जनता को इन हैंडपंपों के माध्यम से मिल जाए

मगर क्षेत्र में तो स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है यहां तो हेड पंपो के हलक में उतर गया पानी, कोई हो गया नाकारा तो कोई अतिक्रमण की गिरफ्त में। मामले को गंभीरता से लेकर प्रशासन दे इस ओर ध्यान।

इनका कहना :-

आप के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है एक-दो दिन में बंद पड़े हुए हेडपंप को सही करवा दिया जाएगा

-एसडीएम राजेंद्र सिंह, जावद

नगर परिषद के कर्मचारियों को बोलकर क्षेत्र के जो भी बंद पड़े हैं

हेड पंप को बहुत जल्द सही करवाते है

-मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा अठाना

Related Post