Latest News

कुडालिया में बने 22.36 करोड का 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र मुख्यमंत्री चौहान ने किया ई लोकार्पण

Neemuch Headlines April 3, 2021, 8:03 pm Technology

सांसद गुप्ता, विधायक परिहार व मारू ने कन्या पूजन कर उपकेंद्र में लगे संसाधनों की पूजा अर्चना की

मनासा। मध्यप्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड मध्यप्रदेश शासन उपक्रम द्वारा प्रदेश भर में बिजली उपकेंद्र का निर्माण किया गया। जिनका शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने विडियों कांफ्रेस के माध्यम से लोकार्पण किया। इनमें रामपुरा क्षेत्र कुंडालिया में 22 करोड 36 लाख 90 हजार रूपए की लागत से बना 132/33 के.व्ही. का 50 एमवीए क्षमता उपकेंद्र भी शामिल हैं। कुंडालिया में सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार और मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कन्या पूजन के साथ के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सांसद गुप्ता, विधायक परिहार व मारू ने कन्यापूजन कर उपकेंद्र में लगे संसाधनों का पूजन किया। इस अवसर पर विधायक मारू ने संबोधित करते हुए टामोटी में बिजली उपकेंद्र बनाने की घोषणा की। कुंडालिया में बना यह उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्र के 33/11 केव्ही के उपकेंद्र को जोड़ा गया। इससे बनने से बरलई, बडकुआ, आंत्री, खानखेड़ी, दुधतलाई, अमरपुरा उपकेंद्र से जुडे सभी गांवों की वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र 7754 कृषि पंप उपभोक्ता, 17371 घरेलु, 1600 गैर घरेलू, 104 वाटरवक्र्स, 116 स्ट्रीट लाईट उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष मदन रावत, रामपुरा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, जिला मंत्री उज्जवल पटवा, निलेश पाटीदार, मध्यप्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड मध्यप्रदेश शासन उपक्रम के मनीश महावर सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post