Latest News

सार्थक प्रयास फाउंडेशन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

Neemuch Headlines April 3, 2021, 9:17 am Technology

मूक पक्षियों के लिये सकोरे व कोरोना जागरूकता की दृष्टि से मास्क वितरण

नीमच। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश द्वारा संचालित सार्थक प्रयास फाउंडेशन जिला नीमच की जिला स्तरीय बैठक कृषि विज्ञान केंद्र सभाकक्ष नीमच में फाउंडेशन चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सी. पी. पचौरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत, डॉ. जे. पी. सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को डॉ. पचौरी, डॉ. सारंगदेवोत, डॉ. सिंह ने कृषि बागवानी में नवाचार, कीट प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण, आर्गेनिक खेती, सन्तुलित बीज व खाद उपयोग सहित अनेक पहलुओं पर मार्गदर्शित किया। फाउंडेशन चेयरमैन श्री पाटीदार ने गतसत्र के वार्षिक आय - व्यय सहित सम्पन्न गतिविधियों का वृत्त प्रस्तुत किया। ततपश्चात वर्ष 2021 - 22 की आगामी गतिविधियों में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने की दृष्टि से सकोरा वितरण, कोरोना जैसी विकराल बीमारी के प्रति जागरूकता के लिये रोको टोको अभियान अंतर्गत मास्क वितरण, तीन चरणों में संकुल स्तरीय, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2021, जिला स्तरीय सेवानिवृत्त (पेंशनर) सम्मान, जिला स्तरीय देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता महोत्सव, रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर, चयनित स्थानों पर योग प्राणायाम एवं आध्यात्मिक शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सहित निर्धारित गतिविधियों के संचालन की विस्तृत रूपरेखा बनी। बैठक में कोरोना जागरूकता फोल्डर का कृषि वैज्ञानिकों एव फाउंडेशन पदाधिकारियों ने विमोचन किया। बैठक में विशेष रूप से जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर धनगर सरवानिया महाराज, जिला कार्यालय प्रमुख चेतन पाल सरवानिया महाराज, नीमच विकासखंड संयोजक जितेन्द्रसिंह पंवार उमाहेड़ा, जावद विकासखंड मार्गदर्शक विनोद पाटीदार मालगड, जमुनिया खुर्द ग्राम पंचायत संयोजक विक्रमसिंह सोनिगरा, सह संयोजक प्रहलाद खारोल, धामनिया ग्राम पंचायत संयोजक नागेश्वर पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post