Latest News

विधायक मारू ने आपदा प्रबंधन की बैठक में रखे महत्वपूर्ण सुझाव

Neemuch Headlines April 1, 2021, 9:10 pm Technology

नीमच। सिटी स्केन राशि का मुल्य निर्धारित किया जाए। अधिक राशि वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रेमेडी सी इंजेक्शन लगाये। कोविड पाॅजिटिव को अगर इसके लिये राशि की आवश्यकता पड़े उसके लिए विधायक निधि से राशि लेले। कोविड के नए दौर को देखते हुए रविवार को लोक डाऊन किया जा सकता हैं। यह सुझाव विधायक अनिद्ध (माधव) मारू ने कोरोना के संबंध में कलेक्टोरेट में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में दिए। विधायक मारू ने कहा लोगो में जागरूकता लानी होगी। अगर हमने सावधानियां नहीं रखी तो हमे एक बार फिर लाक डाउन का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति नहीं बने इसके लिए हमे जागरूकता लाना होगी। मास्क की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाए। मारू ने इस अवसर पर डाॅ. बीएल रावत को बधाई दी। नीमच जिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर सिविल सर्जन डाॅ. बीएल रावत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सम्मानित किया। यह नीमच जिले के लिए गौरव की बात हैं। डाॅ. रावत और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही अपील की आशा करता हूं कोविड के इस नए दौर में भी विभाग की पूरी टीम तत्परता के साथ काम करेगी। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, नीमच पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, राकेश भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधी, व्यापारी बंधु एवं अधिकारियों ने भी सुझाव रखे। कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सुरज वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। [4/1, 9:08 PM] Avinash ji: एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरणो में फरार 5000 रू. का ईनामी तस्कर गिरफ्तार नीमच। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित स्थायी फरारी वारंटीयो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज मनासा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए जालीनेर फंटा कुंडखेडा के पास से एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरणो में फरार ईनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कि थाना मनासा के अपराध कमांक 102/ 20 धारा 8/ 15 29 एनडीपीएस एक्ट एवं अपराध कमांक 202/ 20 धारा 8/15 29 एनडीपीएस एक्ट में वक्त घटना से फरार आरोपी दलसिह पिता नाथू बंजारा उम्र 41 साल निवासी मांगरोल चक थाना नीमच सिटी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा दोनो प्रकरणो में 2500-2500 रू. का ईनाम उदघोषित किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के.एल. दांगी व उनकी टीम आर देवेन्द्रसिंह, आर. विजय गुनेरा, आर. श्यामसिंह आरक्षक अनिल असवार, आरक्षक अशोक चद्रावत, आरक्षक लोकेश मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post