Latest News

जावद अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न, अध्यक्ष के अलावा सभी निर्विरोध आऐ

Neemuch Headlines March 31, 2021, 9:39 pm Technology

जावद। कोर्टपरिसर में बुधवार को अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें 112 मतदाताओं में से 93 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए सोहनलाल शर्मा 2 मतों से विजयी घोषित किए गए। सचिव कुशलदेव बोहरा, उपाध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सहसचिव मुकेश दायमा, कार्यकारिणी अरविंद शर्मा, बनवारीलाल सोनी निर्विरोध चुने गये। चुनाव अधिकारी विजय जोशी व कमलसिंह सांकला ने बताया कि अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 से प्रारंभ हुई। जिसमे दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रत्याशीयो ने नामांकन फार्म भरा । दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक मतदान हुऐ।

जिसमें अध्यक्ष पद के लिऐ तीन प्रत्याशीयो मे मतदान हुआ। सोहनलाल शर्मा को 33 मत दिनेश नागर को 31 मत व मोहन पाटीदार को 29 को मत मिले इसमे से सोहनलाल शर्मा ने 2 मतो से जीत हासिल की। मतदान को लेकर गहमा-गहमी बनी रही। जिससे प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा मतदान कराने के लिए मतदाताओं से मनुहार करते रहे। इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषकगण हरीप्रशाद जोशी, रामलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण लोहार, श्रीलाल बोहरा, देवीसिंह सिंदल, जगदीश चंद्र शर्मा, लाईक अहमद, अजीत कांठेड, संजय जोशी, विनोद पाटीदार, सत्यनारायण ओझा, कमलसिंह सांकला, राधेश्याम पाटीदार, पारसमल गोखरु, विजयकुमार गांधी, अशोक जोशी, दीपक तडबा, सोहनलाल शर्मा, राजीव शर्मा, सचिन गोखरू मोहनलाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, अरविंद शर्मा, दिनेश वैद्य, दिनेश नागर, नवीन निमावत, आफताब एहमद, फजल अहमद, महेश न्याती, कुशल बोहरा, गिरीश रावल, तुलसीराम मारु, आशीष कदम, गोविंद सिंदल, लोकेश लोहार सहित आदी अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Related Post