Latest News

विद्युत मंडल पेंशनरों ने सम्मान पूर्वक दी अधीक्षण यंत्री श्री नायर को विदाई

Neemuch Headlines March 31, 2021, 7:42 pm Technology

गरिमामय समारोह में शॉल श्रीफल एवं साफा पहनाकर किया सम्मान

नीमच। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल नीमच के अधीक्षण यंत्री आर के नायर कि 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त पर विद्युत मंडल के पेंशनरों के द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नीमच के गुरुद्वारा के सामने स्थित होटल मधुबन में आयोजित गरिमामय समारोह में विद्युत मंडल पेंशनर साख सहकारी समिति नीमच के अध्यक्ष भूपाल सिंह राठौड़, विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, कोषाध्यक्ष रफीक मोहम्मद मंसूरी, भेरूलाल शर्मा, देवीलाल हाड़ा आदि के द्वारा अधीक्षण यंत्री आरके नायर का एक गरिमामय समारोह में उनका शाल श्रीफल व साफा पहनाकर सम्मान कर पेंशनर परिवार में सम्मिलित होने का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में अधीक्षण यंत्री आरके नायर, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसियेशन जबलपुर, शाखा नीमच इकाई द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन में अधीक्षण यंत्री श्री नायर के सम्मान के साथ ही बीते दिनों जबलपुर में आयोजित हुई विद्युत मंडल पेंशनर एसोसियेशन की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्त हुए प्रदेश उपाध्यक्ष, खूबचंद शर्मा मंदसौर व प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त हुए भूपाल सिंह राठौड़ का भी प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनने पर साफा पहनाकर पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर भूपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि अधीक्षण यंत्री आरके नायर हमेशा से विद्युत मंडल के पेंशनरों हित में कार्य करते आए हैं, जब भी विद्युत मंडल पेंशनर एसोसियेशन का कोई भी सदस्य उनके पास समस्या लेकर जाता या हम विद्युत मंडल पेंशनर संघ के माध्यम से समस्या लेकर जाते तो वह उसी समय उस समस्या को हल करने का प्रयास करते हैं और कई समस्या का उन्होंने निदान किया है। वे अपनी मृदुभाषी, सरल स्वभाव एवं प्रशासनिक क्षमता के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच में लोकप्रिय हुए। उनके ऐसे सरल स्वभाव वाले कार्यों से वह हमेशा याद किए जाएंगे अब वह हमारे परिवार में ही सम्मिलित हो रहे हैं तो उनके अनुभव का लाभ हमें मिलेगा। वहीं इस विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच में सेवाएं दे रहे श्री सोनी व श्री यादव सहित विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हो चुके अभियंता श्री ताम्रकार, श्री सोनी, श्री गोयल, श्री रत्नावत आदि ने कहा कि लगनशील अधिकारियों के निरन्तर सेवाओं का प्रतिफल है। ऐसे में अनुभवी एवं कर्मठ अधिकारी आर के नायर की सेवानिवृत्ति विद्युत कंपनी को अवश्य ही खलेगी। अनुभवी एवं कर्मठ श्री नायर ने अपने सेवाकाल में वितरण कंपनी के हित में अपना सर्वोधा दिया। उनकी कार्यशैली को कंपनी के अधिकारियों को अनुसरण करने की जरूरत है। आयोजित समारोह में सम्मान से अभिभूत हुए अधीक्षण यंत्री आरके नायर ने अपने कार्यकाल का विवरण देते हुए सेवाभाव, टीमवर्क एवं हिम्मत ना हारने की भावना को व्यक्त करते हुए सम्मान समारोह के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ नीमच के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि विद्युत मंडल के पेंशनर साथी ऐसे हैं जिन्होंने मेरे साथ काम किया है व काम कर चुके हैं मैंने उनके लिए हर समय ऐसा प्रयास किया है कि उन्हें लाभ मिले उन्हें विद्युत मंडल से कोई परेशानी नहीं आए । जब भी वह मेरे पास आए हैं उनकी समस्या का निदान किया है , हमेशा से उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है, अब मैं स्वयं उनके परिवार में सम्मिलित होने जा रहा हूं अब हम मिलकर विद्युत मंडल के पेंशनरों के हित में अच्छा कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम में सभी ने अपने भाषण में श्री नायर के लिए अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर खूबचंद शर्मा मंदसौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपाल सिह राठौड़, विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन नीमच के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, महिला शाखा अध्यक्ष श्यामा देवी विश्वकर्मा, महिला शाखा सचिव भंवर बाई गुर्जर, शाखा उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष रफीक मोहम्मद मंसूरी, संगठन मंत्री चंपालाल गहलोत, मदनलाल बोरीवाल, पेंशनर्स साख समिति के संचालक घीसालाल जोशी, साख समिति शाखा प्रबंधक बसंतसिंह राणावत, संचालक साख समिति नीमच देवीलाल हाडा, विष्णु सिंह, शांति देवी, श्रीमती कला देवी उज्जैनिया, परमानंद उज्जैनिया सहित अन्य कई पेंशनर साथी उपस्थित हुए।

सभी ने श्री नायर तथा उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।

कार्यक्रम का संचालन भूपाल सिंह राठौड़ ने किया वहीं आभार सूरजमल आर्य ने व्यक्त किया।

Related Post